कोविड-19 के बीच गर्भवती डीएसपी ने 'चिलचिलाती धूप' में की ड्यूटी; तस्वीर आई सामने
आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने कोविड-19 के बीच ड्यूटी करती गर्भवती डीएसपी की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा, "तस्वीर दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) की डीएसपी शिल्पा साहू की है... वह गर्भावस्था के दौरान भी चिलचिलाती धूप में अपनी टीम के साथ सड़कों पर... तैनात हैं... और लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही हैं।" शिल्पा 5 महीने की गर्भवती हैं।

Comments
Post a Comment
Thanks to you for give comments