कोहली के स्कूल का 17 साल पुराना सर्कुलर वायरल, बतौर कप्तान किया गया था उनका ज़िक्र भारतीय कप्तान विराट कोहली के स्कूल का एक 17 साल पुराना सर्कुलर वायरल हुआ है जिसमें उन्हें कप्तान के तौर पर उल्लेखित किया गया था। सेवियर कॉन्वेंट सीनियर सेकेंड्री स्कूल (दिल्ली) द्वारा पेरेंट्स के लिए इस सर्कुलर में कोहली समेत 3 छात्रों के नाम हैं जो दिल्ली की अंडर-15 टीम में चुने गए थे। कोहली तब 10वीं कक्षा में थे।
Knowledgeable and Productive information are provided easily and supermassive way.

Comments
Post a Comment
Thanks to you for give comments